सम्पूर्ण समाधन दिवस, 67 शिकायतों में से 04 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
सम्पूर्ण समाधन दिवस, 67 शिकायतों में से 04 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधन दिवस, 67 शिकायतों में से 04 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

कमिश्नर, आईजी ने सम्पूर्ण समाधन दिवस मोंठ का किया औचक निरीक्षण झांसी, 03 नवम्बर(हि.स.)। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आईजी एसएस बघेल के साथ सम्पूर्ण समाधन दिवस मोंठ का औचक निरीक्षण किया। फरियादियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। वही सम्पूर्ण समाधन दिवस में 67 शिकायतों में से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों का संबधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस आयोजन के दौरान छपार गांव के विभिनन लोगों द्वारा पराली की नीतियों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन मण्डलायुक्त को दिया। इस पर मण्डलायुक्त ने किसानों से कहा कि खेतों में पराली व कृषि अवशेष कदापि न जलायें। इससे जहां एक ओर हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है, वही सम्बन्धित के विरुद्ध अर्थदण्ड एवं एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ ही घटना की पुनरावृत्ति होने पर कारावास का भी प्राविधान है। सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में 67 जन शिकायतों में से 04 जन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जो शिकायतें प्राप्त हुई है उनमें राजस्व 37, पुलिस विभाग 08, विकास विभाग 08, विद्युत विभाग 01, आपूर्ति विभाग 03 तथा अन्य विभागों 10 सहित शेष 63 जन शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समय सीमा में ही निस्तारण करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उप जिलाधिकारी मोंठ अतुल कुमार, सीओ मोंठ प्रदीप कुमार, तहसीलदार मोंठ लालकृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in