सबसे ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाने वाले बीएलई को मिलेगा प्रशस्ति पत्र - जिलाधिकारी
सबसे ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाने वाले बीएलई को मिलेगा प्रशस्ति पत्र - जिलाधिकारी

सबसे ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाने वाले बीएलई को मिलेगा प्रशस्ति पत्र - जिलाधिकारी

बांदा, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में बीएलई द्वारा सबसे ज्यादा गोल्डन कार्ड बनायेगा उसको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा गोल्डन कार्ड बनाये जाये। जिलाधिकारी ने यह बात कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री जन आरोग्य (गोल्डन कार्ड) योजना की बैठक में कही। बैठक में गोल्डन कार्ड बनाये जाने सम्बन्धी विषय पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गोल्डन कार्ड शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इस योजना के अन्तर्गत जो सम्बद्ध मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल आते है, उसी में इलाज कराने वाले मरीज को निःशुल्क 05 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा ने बताया कि जनपद में 692580 के सापेक्ष 99506 गोल्डन कार्ड जारी किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि बीएलई एवं एनआरएलएम स्टाप की बैठक सोमवार को नरैनी एवं बड़ोखर की मीटिंग मेडिकल काॅलेज, बांदा में आयोजित की जायेगी तथा सरकार की मंशा बतायी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि हर गांव के लोग अच्छादित हो इसके लिये कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्थायें पूर्व से की जा रही है। लैपटाॅप एवं इन्टरनेट के लिये मोबाइल से जोड़ा जायेगा। बीएलई को 100 का प्रतिदिन लक्ष्य दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्राम सचिव का विशेष सहयोग रहेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि लाभार्थी का गोल्डन कार्ड अवश्य बनाये जिससे पात्र गरीब को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एन.डी.शर्मा, डिप्टी कमिश्नर एन.आर.एल.एम. श्री के.के. पाण्डेय सहित समस्त सम्बन्धित चिकित्सक स्टाप उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in