सपा ​का आठ सदस्यीय प्रतिधिमंडल शनिवार को बाराबंकी में पीड़ित परिवार से करेगा मुलाकात
सपा ​का आठ सदस्यीय प्रतिधिमंडल शनिवार को बाराबंकी में पीड़ित परिवार से करेगा मुलाकात

सपा ​का आठ सदस्यीय प्रतिधिमंडल शनिवार को बाराबंकी में पीड़ित परिवार से करेगा मुलाकात

लखनऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बाराबंकी में 16 वर्षीय दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जहां पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल घटना की जानकारी लेने शनिवार को बाराबंकी के ग्राम सेठमऊ पीपरी जाकर पीड़ित परिवार से मिलेगा। प्रतिनिधि मण्डल में फरीद महफूद किदवई, पूर्व मंत्री, राकेश वर्मा पूर्व मंत्री, अरविन्द सिंह गोप पूर्व मंत्री, धर्मराज उर्फ सुरेश यादव विधायक, राजेश यादव सदस्य विधान परिषद, गौरव रावत विधायक, रामगोपाल रावत पूर्व विधायक, राममगन रावत पूर्व विधायक तथा हाफिज अयाज अहमद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बाराबंकी शामिल हैं। वहीं पीड़ित परिवार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की गुहार प्रदेश सरकार से लगायी है। वहीं पुलिस ने मामले में एक आरोपित दिनेश गौतम को पकड़ लिया है। उसने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित से मिले तथ्य तर्क और तथ्यों को सत्यापित करने का काम किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in