सपा छोड़कर दर्जन भर से अधिक अल्पसंख्यक राष्ट्रीय कांतिकारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
सपा छोड़कर दर्जन भर से अधिक अल्पसंख्यक राष्ट्रीय कांतिकारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

सपा छोड़कर दर्जन भर से अधिक अल्पसंख्यक राष्ट्रीय कांतिकारी समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ, 27 दिसम्बर (हि.स.) राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरकेएसपी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जन भर नेता और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। आरकेएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकतर राजनीतिक पार्टियों ने मुस्लिम समुदाय को सिर्फ ठगा है। उनके तरक्की और विकास के लिए कभी कुछ न तो सोंचा और न ही कभी कुछ किया सिर्फ उन्हें बंधुआ वोट बैंक समझकर उनका राजनीतिक प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी अपने अल्पसंख्यक भाइयों बहनों के सम्मान की लड़ाई को न केवल आगे बढ़ाएगी बल्कि हर स्तर पर उनके विकास और तरक्की के लिए समर्पित रहेगी। गोपाल राय ने देश के विकास में अल्पसंख्यक समुदाय के योगदानों का सराहना करते हुए कहा कि यह वह कौम है जो हमेशा जुल्म और सितम के खिलाफ लड़ाई लड़ा है, मगर आज लाचार हो गया है क्योंकि इस समुदाय को आजादी के बाद पहले तो कांग्रेस पार्टी ने गुमराह किया और फिर सोशलिस्टों ने मगर अब वक्त आ गया है कि अपने बेहतरी के लिए अल्पसंख्यक समुदाय राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर देश और समाज के लिए लड़ाई लड़े। सभा को प्रमुख रूप से संबोधित करते हुए हुए आनंद सिंह,नसीम हैदर अली ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा और अल्पसंख्यक समुदाय के स्थिति में सुधार हो इसके लिए हम सब जो मिल जुलकर काम करना होगा। पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में सपा के प्रदेश संगठन मंत्री नसीम हैदर, मोहम्मद जावेद नवाब ( जिला संगठन मंत्री ), अनिल कुमार (महानगर व्यपार मंडल अध्य्क्ष ), नसीर नवाब छोटे हुजूर,नवाब, मुश्ताक हुसैन, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद साबिर अमन अब्बास आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in