सदन बैठक : पार्षदों के हंगामे के साथ कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी
सदन बैठक : पार्षदों के हंगामे के साथ कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

सदन बैठक : पार्षदों के हंगामे के साथ कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कानपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। नगर निगम सदन में बुधवार सुबह सदन की दूसरे दिन हुई बैठक में पार्षदों ने गले तख्ती पहनकर पार्क कब्जामुक्त नारे के साथ अनोखा प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। पार्षदों का हंगामा देख सदन की बैठक की आधे घंटे चली बैठक कुछ देर बाद एक बार फिर स्थगित कर दी गई। बताते चलेें कि, इससे पहले सोमवार को पार्षदों के हंगामे क चलते सदन की बैठक स्थगित की गई थी। हालांकि आधे घंटे हुई बैठक में कई प्रस्तावो को मंजूरी दी गई। बुधवार को आयोजित की गई सदन की बैठक में कई प्रस्तावोें को मंजूरी दी गई। बैठक में शहर के पार्किग की दरे बढ़ाते हुए मोतीझील और बजेन्द्र स्वरूप पार्क के किराये दोगुना कर दिये गए। मेयर प्रमिला पांडेय ने जल परीक्षण शुल्क व इलेक्ट्रानिक वाहनो पर पार्किग शुल्क समाप्त करने का निर्देश दिया है। साइकिल व दोपहिया वाहनों की शुल्क पर बढ़ोत्तरी सदन की बैठक में बुधवार को नगर निगम पार्किग में साइकिल के लिए पांच रुपये दोपहिया वाहन के 15 रुपये व चार पहिया वाहन 30 रुपये शुल्क पर बढ़ोत्तरी की गई है। महापौर प्रमिला पांडेय नेे यह शुल्क दो से चार घंटे की है, इससे ज्यादा देर खड़ी करने पर दोगुना अतिरिक्त अदा करना होगा। यह दरे मार्च माह तक लागू होगी या फिर अप्रैल माह में तय की जायेंगी। इसमे इलेक्ट्रानिक वाहनों की पार्किग नि:शुल्क रखी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in