श्रम विभाग शिविर लगाकर श्रमिकों का कर रहा पंजीयन, लखनऊ में सवा तीन लाख श्रमिक पंजीकृत
श्रम विभाग शिविर लगाकर श्रमिकों का कर रहा पंजीयन, लखनऊ में सवा तीन लाख श्रमिक पंजीकृत

श्रम विभाग शिविर लगाकर श्रमिकों का कर रहा पंजीयन, लखनऊ में सवा तीन लाख श्रमिक पंजीकृत

-श्रम विभाग निर्माण श्रमिकों का लक्ष्य से ज्यादा अभी करा चुका है पंजीयन लखनऊ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। श्रमिकों का पंजीयन करने के लिए श्रम विभाग जगह-जगह शिविर लगा रहा है। शिविर के माध्यम से अधिकारी श्रमिकों को पंजीयन के फायदे और सरकार की श्रमिक योजनाओं को बताते हैं। इसके साथ ही मौके पर ही श्रमिकों का पंजीयन करते हैं। इसके साथ ही यह भी बताते हैं कि पंजीयन कितनी आसान व्यवस्था है। मंगलवार को श्रम विभाग की टीम लखनऊ विवि के ला कैंपस के पास श्रमिक बस्ती में जाकर पंजीयन कराने का काम किया। इस संबंध में अपर श्रमायुक्त बीके राय ने बताया कि लखनऊ में 3.25 श्रमिकों का पंजीयन हो चुका है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए जनपद में 60 हजार निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 15 दिसम्बर तक तक 80 हजार पंजीयन हो चुके हैं। इसमें 23624 महिला एवं 56902 पुरूष श्रमिक पंजीकृत हुए है। साथ ही कुल 103506 श्रमिकों का नवीनीकरण का लक्ष्य है, जिसके लिए प्रत्येक श्रमिक के उसके दिये गये मोबाइल नम्बर पर श्रम विभाग सम्पर्क कर रहा है। इससे नवीनीकृत किया जा सकेगा, जिससे उसे योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। यह कार्य शासनादेश के अनुरूप रजिस्टेशन 31 मार्च, 2021 तक निःशुल्क होगा। नवीनीकरण में पेनाल्टी माफ है। सहायक श्रमायुक्त राधेमोहन तिवारी ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के अधिकाधिक पंजीयन व नवीनीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में प्रत्येक ब्लाकों व तहसीलों में होर्डिंग व वाॅल पेंटिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रिक्शे के द्वारा आडियो मैसेज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि मिशन शक्ति के उद्देश्यों को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिदिन श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की टीम के द्वारा जगह-जगह विकास खण्डों, लेबर अड्डों व निर्माण साइटों पर पंजीयन/नवीनीकरण हेतु कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। मलिहाबाद, माल, बीकेटी विकास खण्डों में कैम्प लगाये गये हैं, आज लखनऊ विश्व विद्यालय के निर्माणाधीन लाॅ कैम्पस का निरीक्षण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in