शौचालय निर्माण में इस्तेमाल हो रही पीली ईंटें, मीडिया पर ही भड़के डीपीआरओ,
शौचालय निर्माण में इस्तेमाल हो रही पीली ईंटें, मीडिया पर ही भड़के डीपीआरओ,

शौचालय निर्माण में इस्तेमाल हो रही पीली ईंटें, मीडिया पर ही भड़के डीपीआरओ,

बाराबंकी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद की तमाम ग्राम पंचायतों में लोग जिला मुख्यालय से दूर होने का जमकर फायदा उठा रहे हैं। इन ग्राम पंचायतों में बन रहे शौचालय में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। यह हालात तब हैं जब शासन से गुणवत्ता को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश हैं। पंचायतों में घटिया सामग्री से शौचालय निर्माण कराकर तेजी के साथ प्लास्टर कराया जा रहा है, ताकि अनियमितता का पता न चले। यहां तक कि शौचालय निर्माण में नाबालिग बच्चों से भी काम कराया जा रहा है। यह मामला पूरे डलई ब्लॉक के चिररा गांव से जुड़ा है। यहां शौचालयों के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से बन रहे शौचालय में अव्वल की जगह पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौरंग की जगह पर सफेद बालू मिलाकर निर्माण का काम किया जा रहा है। यहां तक कि यहां घटिया सामग्री से शौचालय निर्माण कराकर तेजी के साथ प्लॉस्टर कराया जा रहा है, ताकि अनियमितता का पता न चले। पत्रकारों पर भड़के डीपीआरओ इस मामले को डीपीआरओ के संज्ञान में लाया गया तो वह उल्टा मीडिया के ऊपर ही भड़क गए। वह कार्रवाई के बजाए मीडिया को ही आत्मज्ञान का पाठ पढ़ाने लगे। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in