शराब तस्करी रोकने को यूपी के 17 स्थानों पर बने चेक प्वाइंट-आबकारी आयुक्त
शराब तस्करी रोकने को यूपी के 17 स्थानों पर बने चेक प्वाइंट-आबकारी आयुक्त

शराब तस्करी रोकने को यूपी के 17 स्थानों पर बने चेक प्वाइंट-आबकारी आयुक्त

शराब तस्करी रोकने को यूपी के 17 स्थानों पर बने चेक प्वाइंट-आबकारी आयुक्त कुशीनगर,16 अक्टूबर (हि. स.)। प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने कहा है कि यूपी से होकर जरिए तस्करी बिहार जा रही हरियाणा की शराब पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के 17 स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। सीमावर्ती जनपदों को सख्त हिदायत दी गई है। सीओ व एसडीएम संयुक्त रूप से तस्करों के विरुद्ध अभियान चलायेंगे। नदी क्षेत्र में भी गश्त कर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग किया जायेगा। आबकारी आयुक्त शुक्रवार को कुशीनगर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने बिहार के आबकारी आयुक्त व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। एक दूसरे से सूचनाओं का आदान प्रदान किया। आयुक्त ने बताया कि सीमावर्ती जनपदों की शराब दुकानों में बिक्री की लिमिट बेहद कम कर दी गई है। तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारियां शुरू हो जायेंगी। किसी भी हालत में शराब तस्करी नही होने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बिहार चुनाव में प्रदेश का आबकारी महकमा पूरा सहयोग करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in