शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर की जाये गैंगस्टर की कार्रवाई - आशुतोष निरंजन
शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर की जाये गैंगस्टर की कार्रवाई - आशुतोष निरंजन

शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर की जाये गैंगस्टर की कार्रवाई - आशुतोष निरंजन

बस्ती, 04 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाया जाये। उनकी गिरफ्तारी करके उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट व गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाये। यह आदेश शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उपजिलाधिकारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए हैं। कहा कि जनपद में कही भी गुपचुप तरीके से अगर शराब का अवैध कारोबार हो रहा हो तो आबकारी अधिकारी पुलिस का सहयोग लेकर इनके खिलाफ अभियान चलाएं। साथ ही साथ अवैध शराब बनाने वाले सामाग्रियों को तुरन्त नष्ट करें। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वर्तमान समय मेें शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 11 व्यक्तियों पर गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in