वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से मुख्यमंत्री योगी ने किया ट्रामा सेंटर का लोकार्पण
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से मुख्यमंत्री योगी ने किया ट्रामा सेंटर का लोकार्पण

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से मुख्यमंत्री योगी ने किया ट्रामा सेंटर का लोकार्पण

मीरजापुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलीय चिकित्सालय परिसर में बने ट्रामा सेंटर भवन और कोविड-19 अस्पताल का लोकार्पण किया। एनआईसी कक्ष में ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, सांसद अनुप्रिया पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, डीएम सुशील कुमार पटेल मौजूद रहे। इसके पश्चात मंडलीय चिकित्सालय स्थल परिसर में बने ट्रामा सेंटर भवन के समीप विधायक रत्नाकर मिश्रा ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया। ट्रामा सेंटर लेवल टू अस्पताल में इस समय पांच मरीज भर्ती हैं। 50 बेड का अस्पताल बना हुआ है। 187.06 लाख की लागत से बने ट्रामा सेंटर जून महीने में हैंड ओवर हो गया था। जुलाई से उसे लेवल-टू अस्पताल बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in