विप चुुनाव : सपा उम्मीदवार डॉ. मानसिंह यादव 10 को करेंगे नामांकन
विप चुुनाव : सपा उम्मीदवार डॉ. मानसिंह यादव 10 को करेंगे नामांकन

विप चुुनाव : सपा उम्मीदवार डॉ. मानसिंह यादव 10 को करेंगे नामांकन

प्रयागराज, 09 नवम्बर (हि.स.)। विधान परिषद चुनाव इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. मानसिंह यादव 10 नवम्बर को तथा अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. हरि प्रकाश यादव 12 नवम्बर को झांसी जिला कचेहरी में नामांकन करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने बताया कि सपा उम्मीदवार नामांकन के एक दिन पहले ही झांसी पहुंच जाएंगे। नामांकन के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत 10 नवम्बर की सुबह 10 बजे झांसी बस स्टैंड के पास किसान बाजार परिसर में पार्टीजनों, समर्थकों द्वारा उनका स्वागत व अभिनन्दन किया जायगा। तदुपरांत डॉ. मानसिंह यादव अपने प्रस्तावकगण के साथ नामांकन के लिए जिला कचहरी जाएंगे। जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार नामांकन के दौरान प्रयागराज के सपा जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार डॉ.हरि प्रकाश यादव 12 नवम्बर को अपना नामांकन करेंगे। डॉ. हरि प्रकाश यादव ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं तथा शिक्षकों, कर्मचारियों के हितों के लिए पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बताया कि 10 नवम्बर को प्रयागराज से निकलेंगे और चित्रकूट, बांदा व महोबा में बैठकें करने के उपरांत झांसी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन के उपरांत झांसी के बृजरानी गार्डेन में जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। इसके अलावा वहां कई स्थानों पर बैठकें भी आयोजित हैं। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन 12 नवम्बर तक, 13 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 17 नवम्बर को नाम वापसी तथा एक दिसम्बर को मतदान होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in