लोहिया वाहिनी द्वारा आयोजित किसान चौपाल हुई फ़्लाप

लोहिया वाहिनी द्वारा आयोजित किसान चौपाल हुई फ़्लाप
लोहिया वाहिनी द्वारा आयोजित किसान चौपाल हुई फ़्लाप

हमीरपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के जिला लोहिया वाहिनी के नेतृत्व में सरीला क्षेत्र के अनेकों गाँवों में गुरुवार को आयोजित होने वाली किसान चौपाल का आयोजन उपराखाँ व बंडवां गाँव मे संपन्न हुआ। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित सातदिवसीय चौपाल का प्रथम दिन का आयोजन फ़्लाप साबित हुआ। समाजवादी कार्यकर्ता गाँवों में भीड़ जमाने में नाकाम साबित हुए। चौपाल को सम्बोधित करने आए अतिथि भी चंद लोगों को सम्बोधित करके वापस चल दिए। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष कामता राजपूत के नेतृत्व में सरीला क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में सात दिवसीय चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। सपा द्वारा आयोजित चौपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा चंद संख्या में ही किसान दिखाई दिए। बाक़ी किसान खेतों पर अपने कृषि कार्य को करते हुए दिखाई दिए। वहीं कार्यक्रम में पार्टी के किसी जनप्रिय नेता का भी उपस्थित न होना भी बड़ा चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान चौपाल को सम्बोधित करते हुये दिलीप यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जो बिल लाया गया है वो उनके हित में नहीं है। सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। इस दौरान गाँव के लोगों में चर्चा रही क़ि किसान चौपालों का आयोजन एक विशेष क्षेत्र में होना किसी रजनैतिक उल्लू को सीधा करना सा लग रहा है। चर्चा तो ये भी है क़ि इन्हीं आयोजकों द्वारा ये कार्यक्रम आगामी जिला पंचायत के चुनावों के लिए भी किया जा रहा है। हो सकता है इसी कारण चौपालों में भीड़ नहीं जुट रही है या संभव ये भी है क़ि पार्टी के ज़िम्मेदार नेताओं के न होने से चौपालों में किसान आना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in