लाकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए आखिरकार डीएम ने उठा लिया डंडा
लाकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए आखिरकार डीएम ने उठा लिया डंडा

लाकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए आखिरकार डीएम ने उठा लिया डंडा

-जिले में 20 जुलाई तक लगाया गया है लाकडाउन, फिर लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन मऊ, 08 जुलाई (हि.स.) । जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 20 जुलाई तक लाकडाउन लगाया गया है। इसके बाद भी लाकडाउन के नियम को तोड़ लोग सड़कों पर निकल जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्ती से पेश आते हुए लाकडाउन के तीसरे दिन बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने डंडा उठा लिया। साथ ही नियम तोङ कर बिना मतलब ही सङक पर उतरने वालों के साथ कङाई से पेश आये। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के साथ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लाकडाउन के तीसरे दिन नगर क्षेत्र का पैदल मार्च किया। इस दौरान सड़क पर बिना कारण निकलने वालों के साथ कड़ाई से पेश आय़े। जिलाधिकारी ने हाथ में डन्डा लेकर लाकडाउन के नियम को तोड़ने वालों को कड़ाई का पाठ पढ़ाया। पैदल मार्च के दौरान शहर वासियों को बताया गया कि सिर्फ किराने और मेडिकल स्टोर को खोले जाने की अनुमति है। इसके अलावा किसी भी प्रकार दुकान और संस्थान 20 जुलाई तक नहीं खोला जाना है। इसके अलावा बिना कारण सङक पर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिनों के लाकडाउन में शहर वासियों को किसी भी प्रकार का छूट नहीं दिया जायेगा। कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए सभी नियमों को सख्ती से पालन कराया जायेगा। जिस प्रकाश प्रशासन सेक्टर वाईज काम कर रहा है। उसी प्रकार नगर पालिका के अधिकारियों को भी मुहल्लों में सेक्टर वाइज काम करने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / वेद /उपेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in