लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या के दौरे पर निकले डीआरएम ने खामियों पर जतायी नाराजगी
लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या के दौरे पर निकले डीआरएम ने खामियों पर जतायी नाराजगी

लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या के दौरे पर निकले डीआरएम ने खामियों पर जतायी नाराजगी

लखनऊ, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने मंगलवार को लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या के रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर खामियां पायी और बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पीछे माल गोदाम में भी अस्वच्छता मिली। डीआरएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। डीआरएम संजय त्रिपाठी अपने निरीक्षण के कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचने के बाद डीआरएम ने 20 मिनट में अपना पूरा निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस दौरान स्टेशन पर कोई खामी नहीं मिली। लेकिन, स्टेशन के पीछे माल गोदाम में अस्वच्छता देख वह नाखुश हुए। उन्होंने स्वच्छता कार्य पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिये। बाराबंकी से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से डीआरएम संजय दरियाबाद के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचें। प्लेटफार्म संख्या दो से निरीक्षण करते हुए वह प्लेटफार्म संख्या एक पर आये तो सामने ही भवन पर पेड़ निकला देखकर नाखुश हुए। इसके बाद उन्होंने आज ही पेड़ को हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इतने दिनों से ये पेड़ दिखायी नहीं पड़ा, जिससे भवन का नुकसान हो रहा है। करीब 40 मिनटों तक प्लेटफार्म रहने के दौरान उन्हें पेयजल की टंकियों से पानी गिरता हुआ मिला, इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को हिदायत दी। इसके बाद डीआरएम संजय त्रिपाठी अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां गेस्ट हाउस में उन्होंने सांसद लल्लू सिंह के साथ रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण और अन्य पहलूओं पर चर्चा कर पत्रकारों से वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आज निरीक्षण कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बताया। वहीं रेलवे की परियोजनाओं के तहत अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in