लखनऊ : जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
लखनऊ : जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

लखनऊ : जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

लखनऊ, 13 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सरकारी ठेका संचालक और एक कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफ नगर में रहने वाले कोटेदार ननकऊ से राजकुमार (35), सुन्दर लाल(32) और अक्षय ने गुरुवार की देरशाम को देसी शराब खरीदी थी। इसको पीने के बाद से ये लोग बीमार पड़ गये। यह भी बताया कि जब उन लोगों ने शराब पी तो उसमें से मिट्टी के तेल की दुर्गंध आ रही थी। देखते ही देखते सभी की हालत नाजुक होने लगी। परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी बंथरा रमेश सिंह रावत ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई करते हुए सरकारी ठेका संचालक और कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोटेदार ननकऊ देसी शराब खरीद कर लाता था और लोगों को बेचा करता था। उसके पास शराब बेचने का लाइसेंस भी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पूरे मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दोनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। मजिस्ट्रीयल जांच एसडीएम पूर्वी को सौंपी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in