लखनऊ को अगले साल जून तक मिलेगा नए रेलवे टर्मिनल का तोहफा
लखनऊ को अगले साल जून तक मिलेगा नए रेलवे टर्मिनल का तोहफा

लखनऊ को अगले साल जून तक मिलेगा नए रेलवे टर्मिनल का तोहफा

लखनऊ, 21 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ को अगले साल जून तक ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में नए रेलवे टर्मिनल का तोहफा मिलेगा। रेलवे ने ट्रांसपोर्ट नगर टर्मिनल के पहले चरण का काम जून तक पूरा करने का लक्ष्य तय कर दिया है। राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर टर्मिनल का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर टर्मिनल का काम देख रही रेलवे निर्माण इकाई के अधिकारियों के साथ बैठक में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आलम नगर-उतरेटिया बाईपास की डबलिंग के साथ ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के निर्माण का काम पूरा करने का आदेश दिया है। मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि जून 2021 में शहर को एक नया टर्मिनल ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में मिलेगा। इस टर्मिनल का निर्माण कर रहे रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग को काम में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल रेलवे प्रशासन चारबाग स्टेशन पर आने वाली उन ट्रेनों को शिफ्ट करना चाहता है जो कि रायबरेली और सुल्तानपुर रूट से आती हैं। इन ट्रेनों को उतरेटिया से ही लखनऊ न लाकर सीधे अभी माल गाड़ियों के लिए इस्तेमाल हो रहे बाईपास से ट्रांसपोर्ट नगर लाया जाएगा। यात्रियों को पहले चरण में पैसेंजर ट्रेनें ट्रांसपोर्ट नगर टर्मिनल से मिलेंगी। जबकि दूसरे चरण में मुरादाबाद-बरेली के रास्ते आलम नगर से आने वाली ट्रेनों को ट्रांसपोर्ट नगर भेजा जाएगा। ऐसे में आलम नगर से ट्रांसपोर्ट नगर होकर उतरेटिया के रास्ते कई ट्रेनें सुल्तानपुर और रायबरेली की ओर सीधे निकल सकेंगी। रेलवे प्रशासन बाईपास की करीब 18 किलोमीटर लंबी एकल लाइन की डबलिंग कर रहा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर का नया स्टेशन टर्मिनल बना रहा है। पहले चरण में दो मंजिला स्टेशन भवन और एक नया प्लेटफार्म जून 2021 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। दूसरे चरण में प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने के साथ स्टेशन भवन का विस्तार, वाशिंग लाइन सहित कोचिंग डिपो भी बनेगा। तीसरे चरण में यात्री प्रतीक्षालय व अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in