लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन : डायवर्ट हुए वाहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन : डायवर्ट हुए वाहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन : डायवर्ट हुए वाहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गोरखपुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। अक्टूबर और नवम्बर के त्योहारी सीजन में यातायात पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। यह अभी लगातार जारी है। दशहरा और दीपावली महापर्व पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने वाली यातायात पुलिस ने अब गोवर्धन पूजा और श्रीलक्ष्मी मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते एक बार फिर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। आज और कल यानी 16-17 नवम्बर के लिए भी मार्ग परिवर्तन किया है। लक्ष्मी गणेश मूर्ति विसर्जन के बावत 16 नवम्बर यानी आज सुबह 8 बजे से इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। यह 17 नवम्बर को मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिये वाहनों का डायवर्जन अथवा कुछ विशेष व व्यस्त मार्गों पर उनके प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। कुछ ऐसी है व्यवस्था संत कबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्जन किया जा रहा है। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहाॅ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर भेजे जा रहे हैं। बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बेलीपार क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जा रहा है। यह वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा रहे हैं। ऐसे ही लखनऊ़ की तरफ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को तारामंडल तिराहा से डायवर्ट किया गया है। सभी वहां देवरिया बाईपास से रामनगर करजहाॅ होते हुये गन्तव्य को रवाना किये जा रहे हैं। भीड़ अधिक होने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किये जा सकते हैं। इधर, नौसड़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं। इन्हें बाघागाड़ा, रामनगर करजहा होते हुये आगे बढ़ाया जा रहा है। इन रास्तों पर प्रतिबंधित हैं वाहन - दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा एवं साइकिल के प्रवेश को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। -घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं। -अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं और नार्मल टैकसी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक भी सभी वाहनों को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। - नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर और हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घण्टाघर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं। - अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित कर सीए गए हैं। - विजय चौराहा से अलीनगर, चरनलाल चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों के अलावा खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित हैं। - घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ और लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौराहा तक जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। - फलमण्डी चौराहा से राजघाट पुल की ओर जाने वाले और जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को भी प्रतिबन्धित कर दिया गया है। - इसी तरह से मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। बड़े वाहनों के लिये खुले हैं ये रास्ते सभी प्रकार के राजकीय वाहन एवं प्राइवेट वाहन आदि सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाइपास मार्ग से पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजान्ची चौराहा होते हुये भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौराहा होकर फरेन्दा सोनौली की तरफ जायेगी। रोडवेज एवं एम्बुलेन्स जैसे वाहनो को आने-जाने दिया जा रहा है। फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहनों को बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौकी बाईपास मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in