रेलवे ने टिकट परीक्षकों को बना दिया स्वास्थ्य निरीक्षक
रेलवे ने टिकट परीक्षकों को बना दिया स्वास्थ्य निरीक्षक

रेलवे ने टिकट परीक्षकों को बना दिया स्वास्थ्य निरीक्षक

बगैर प्रशिक्षण के लिए माप रहे हैं शरीर का तापमान मीरजापुर, 14 जून (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी के बावजूद रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। रेल प्रशासन टिकट परीक्षकों को थर्मल स्कैनर थमा के यात्रियों के बदन के तापमान की माप करा रहा है। यह स्थिति तब है जब स्टेशन के बगल में ही रेलवे का अस्पताल है। यहां एक चिकित्सक के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती की गयी है। इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी नहीं लगायी जा रही है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। वे ट्रेन के आने से दो घंटे पहले स्टेशन पर पहुंच जाते है, ताकि सभी यात्रियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर सके। रेल प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत प्रत्येक यात्री के तापमान की जांच कुशल स्वास्थ्य कर्मी से कराने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in