राम की पैड़ी पर अविरल जलप्रवाह के लिए 1723.48 लाख की वित्तीय स्वीकृति
राम की पैड़ी पर अविरल जलप्रवाह के लिए 1723.48 लाख की वित्तीय स्वीकृति

राम की पैड़ी पर अविरल जलप्रवाह के लिए 1723.48 लाख की वित्तीय स्वीकृति

-झांसी कार्यशाला के आधुनिकीकरण को 01 करोड़ की धनराशि जारी लखनऊ, 04 सितम्बर (हि.स.)। जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने अयोध्या में स्थित राम की पैड़ी पर अविरल जलप्रवाह के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित धनराशि 3263.24 लाख के सापेक्ष 1500 लाख रुपये और परियोजना में भूमि खरीदने के लिए प्राविधानित पूरी धनराशि अर्थात 1723.48 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बन्ध में विशेष सचिव, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, मुश्ताक अहमद की ओर से आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि परियोजना से सम्बन्धित निर्माण कार्य समय से पूरा करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था का होगा। इसी प्रकार सिंचाई कार्यशाला खण्ड झांसी के परिसर में आधुनिकीकरण के अन्तर्गत स्टील शेड, बाउन्ड्रीवाॅल, मशीनों व टी ऐण्ड पी आदि की स्थापना की परियोजना के लिए प्राविधानित सम्पूर्ण धनराशि एक करोड़ रुपये परियोजना के कार्यों हेतु प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन के निवर्तन पर रखी गयी है। इस इस सम्बन्ध में भी आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि परियोजना से सम्बन्धित निर्माण कार्य समय से पूरा करने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था का होगा। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्यय करते समय शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in