राज्यपाल आनंदीबेन सहित अन्य नेताओं ने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर जताया दुःख
राज्यपाल आनंदीबेन सहित अन्य नेताओं ने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर जताया दुःख

राज्यपाल आनंदीबेन सहित अन्य नेताओं ने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर जताया दुःख

लखनऊ, 25 सितम्बर (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने प्रख्यात पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि सिनेमा जगत के दिग्गज गायकों में शुमार एसपी बालासुब्रमण्यम ने कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है श्री सुब्रमण्यम के निधन से पार्श्व गायकी के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकप्रिय गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के कोरोना से निधन होने पर भावपूर्ण श्रद्धांजली। 'आते-जाते हंसते-गाते'... आज करोड़ों दिलों को छूनेवाली ये आवाज कहीं खो गयी है। मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम ने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के बाद अगस्त में भर्ती करवाया गया था। एसपी का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आ गया था, मगर तबीयत में सुधार ना होने की वजह से अस्पताल में ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गयी है। लोग उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in