राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया शोक
राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया शोक

राज्यपाल आनंदीबेन, मुख्यमंत्री योगी सहित अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया शोक

लखनऊ, 21 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर गहरा शोक जताया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है। वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के निधन का दु:खद समाचार मिला है। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने का संबल प्रदान करें। कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने कहा कि मोती लाल वोरा के निधन से मुझे गहरा दुःख एवं पीड़ा हुई है। वोरा जी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की जीती जागती मिसाल थे। उनके निधन से देश की राजनीति का एक देदीप्यमान चमकता हुआ सितारा सदा-सदा के लिये अस्त हो गया है, जो हमेशा अपनी ईमानदारी तथा स्वच्छ छवि के लिये जाना जाता था। जनसेवा उनके अंदर कूट- कूट कर भरी थी । उनके निधन से देश की अपूर्णनीय क्षति हुई है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि वोरा जी मेरे लिये बड़े भाई की तरह थे, उनका जाना मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। मेरे जैसे करोड़ों लोगों को, जो मोतीलाल वोरा जी को बहुत करीब से जानते थे, उन्हें इससे असहनीय दुःख हुआ है। वोरा जी ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे। कर्तव्य परायणता उनके अन्दर कूट-कूटकर भरी थी, उनमें कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी, चाहे आयु में उनसे छोटा रहा हो अथवा उनसे आयु में बड़ा रहा हो, सभी के साथ जिस तरह वे आदर का व्यवहार करते थे वह अतुलनीय था । प्रमोद तिवारी ने कहा कि वोरा जी का जाना देश की संसदीय राजनीति एवं संगठन की राजनीति से एक ऐसे चमकते सितारे का अस्त होना है जो हमेशा अपनी ईमानदारी, कर्तव्य परायणता और लोकप्रियता से चमकता रहा है। पार्टी नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी के निधन की खबर से मन व्यथित है। वे कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे। इस दुःख की घड़ी में, मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। वोरा को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के फोर्टिस स्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक मोतीलाल वोरा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। इसके बाद लगातार उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी था। लेकिन, सोमवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया। अपनी अधिक उम्र के बावजूद वोरा लगातार राजनीति में सक्रिय थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in