रणजी ट्राफी : उपेंद्र व सागर ने दिलाया साउथ को खिताब
रणजी ट्राफी : उपेंद्र व सागर ने दिलाया साउथ को खिताब

रणजी ट्राफी : उपेंद्र व सागर ने दिलाया साउथ को खिताब

कानपुर, 19 दिसम्बर (हि. स.)। प्रदेश के रणजी ट्राफी प्लेयर व विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव की शतकीय व सागर शर्मा की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत कानपुर साउथ ने कलावती स्मारक सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीतने में सफलता पा ली है। ओलम्पिक क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में कानपुर साउथ की टीम ने रोवर्स की टीम को 19 रनों के अन्तर से पराजित कर सफलता पाई। रोवर्स की ओर से बल्लेेबाज इरफान अली ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जिताने की भरसक कोशिश की लेकिन व सफल नही हो सके। कानपुर साउथ मैदान पर खेलते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 300 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। मेजबान टीम की ओर से उपेन्द्र यादव ने 137 रन बनाए जिसमें 15 चौक व 5 छक्के शामिल थे। टीम को 300 रनों तक पहुंचाने में सागर शर्मा ने 10 चौकों व 2 छक्कों की मदद से शानदार 96 रन बनाए। रोवर्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शिवम दीक्षित रहे जिन्होंने 47 रन देकर 3 खिलाड़ियों को चलता किया।जवाब में रोवर्स के इरफान ने भी शानदार शतक जड़कर टीम को जिताने का भरसक प्रयास किया लेकिन टीम 19 रन पीछे रह गयी। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके व 2 छक्के जड़ें। सागर ने गेंदबाजी के प्रहार से 3 विकेट भी झटके जिसके लिए उन्हे मैन आफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस दौरान कौशल कुमार सिंह, एसएन सिंह, कासिम, अनस खान पूरनचन्द्र, महेश पाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in