यूपी में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में बनारस दूसरे स्थान पर
यूपी में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में बनारस दूसरे स्थान पर

यूपी में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में बनारस दूसरे स्थान पर

- यूपी में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में बनारस दूसरे स्थान पर .- कमिश्नर वाराणसी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में ईज आफ डूइंग बिजनेस में वाराणसी दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार व ओडीओपी में मंडल में 569 इकाइयां स्थापना के लक्ष्य के मुकाबले 322 प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं। शेष के लिए आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं। बुधवार को ये जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दी। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में कमिश्नर ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर में 10 करोड़ रुपए से सड़क, नाली, पटरी आदि निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कार्यों को मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कमिश्नर ने निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी से जांच कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ईट भट्ठा उद्यमियों की मांग पर पंजीयन जो 01 वर्ष तक किया जाता था। उसे अब 5 वर्ष तक के लिए एक बार में ही करने का जिला पंचायत बोर्ड में पारित कर लिया गया है। इंडस्ट्रियल एरिया के विद्युत बिलों की समस्या समाधान के लिए सुनील यादव अधिशासी अभियंता को नोडल बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में शत.प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार व ओडीओपी में मंडल में 569 इकाइयां स्थापना के लक्ष्य के मुकाबले 322 प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके हैं। शेष के लिए आवेदन बैंकों को भेज दिए गए हैं। कमिश्नर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक से कहा कि आगामी 10 दिन में लक्ष्य के सापेक्ष 100 फीसदी की स्वीकृतियां कराई जाए तथा स्वीकृत प्रोजेक्ट में तत्काल धनराशि वितरित की जाए। औद्योगिक एरिया फेज 01 के निकट निजी भूमि पर स्थापित उद्योगों को जोड़ने वाली सड़कों के मरम्मत के लिए कमिश्नर ने प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि इन सड़कों पर यातायात का भारी दबाब रहता है। इसे ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट बनाएं ताकि सड़कें चलें। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र जौनपुर में 100 लाइटें शीघ्र एक सप्ताह में लगा दी जाएंगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने उद्यमियों से अपेक्षा भी की कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर का समय है। ऐसे में उनके यहां जो कामगार हैं उन्हें उनकी अवस्था व के अनुरूप गरिमामय व्यवस्था प्रदान करें। ताकि सर्दी में दिक्कत नहीं हो। ईज आफ लिविंग अनिवार्य है। इसके हर पहलू को ध्यान में रखा जाए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in