मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग कुंभ यात्रियों के लिए बन सकता है सिरदर्द
मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग कुंभ यात्रियों के लिए बन सकता है सिरदर्द

मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग कुंभ यात्रियों के लिए बन सकता है सिरदर्द

नजीबाबाद (बिजनौर), 09 दिसम्बर (हि.स.)। मोटा महादेव-भागूवाला खराब बाईपास मार्ग कुंभ यात्रियों के लिए सिरदर्द बन सकता है। मार्ग पर गड्ढे और धूल में कई गांव के लोग जोखिम भरे सफर को विवश हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और लोनिवि से कुंभ पर्व को देखते हुए मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग से जुड़ा मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग गड्ढों में तब्दील है। बाईपास मार्ग से क्षेत्र के जटपुरा बौंडा, नियामतपुर, मोहनपुर, गांवड़ी, रहमापुर, टांडारतन, नारायणपुर, गूढ़ा, प्रेमपुरी सहित कई गांव के लोगों का आवागमन होता है। बाईपास मार्ग से क्षेत्रीय स्टोन क्रेशरों पर आने वाले खनन वाहनों और हरिद्वार की ओर से शॉर्ट कट से गुजरने वाले वाहनों का रात-दिन आवागमन रहता है। लोनिवि ने दो माह पूर्व मार्ग के गड्ढे समतल कराने के लिए औपचारिक अभियान चलाया था। कुछ ही दिनों बाद संपर्क मार्ग पुन: बदहाल हो गया। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और लोनिवि से कुंभ पर्व को देखते हुए मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। बातचीत के दौरान बताया लोनिवि के जेई सतीश कुमार ने तीन वर्ष पूर्व ढाई करोड़ रुपय की लागत से सात किलोमीटर बाइपास मार्ग की मरम्मत कराए जाने की जानकारी दी। जेई ने बताया कि मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शासन से स्वीकृति होते ही बाईपास मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in