मेरठ में कूड़े से बनेगी बिजली, प्लांट का ट्रायल शुरू
मेरठ में कूड़े से बनेगी बिजली, प्लांट का ट्रायल शुरू

मेरठ में कूड़े से बनेगी बिजली, प्लांट का ट्रायल शुरू

मेरठ, 17 दिसम्बर (हि.स.)। लंबे समय से कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट का गुरुवार से ट्रायल शुरू हो गया। अब जल्दी ही मेरठ में कूड़े से बिजली बननी शुरू हो जाएगी और शहर के कूड़े का निस्तारण आसानी से हो सकेगा। मेरठ में लंबे समय से शहर के कूड़े से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था। काफी समय से यह काम रूका हुआ था। गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विजेंद्र एनर्जी एंड रिसर्च कंपनी के प्रोपराइटर विजेंद्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, इंद्र विजय कुमार और बिजली विभाग के एक्सईएन रामबाबू, प्रिंस कुमार गौतम ने बटन दबाकर कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट का ट्रायल शुरू कराया। अब एक सप्ताह तक कूड़े से बिजली बनाने के प्लांट का ट्रायल चलेगा। ट्रायल सफल होने के बाद कूड़े से बिजली भी उपलब्ध होगी। नगर निगम के अधिकारियों और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी व कंपनी का दावा है कि शहर से बहुत जल्द कूड़े की समस्या का निस्तारण हो जाएगा। इससे नगर निगम को आय भी होगी और बिजली भी बनेगी। उद्घाटन के दौरान भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, महानगर मंत्री विवेक बाजपेयी, पार्षद संदीप रेवड़ी, मुकेश ठाकुर, नवीन चौधरी, कुलदीप, निशांत आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in