मावा बनाने वाले संयंत्र स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच शुरू
मावा बनाने वाले संयंत्र स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच शुरू

मावा बनाने वाले संयंत्र स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच शुरू

हापुड़, 14 सितम्बर (हि.स.)। हाफिजपुर थाना के गांव बड़ौदा सिहानी में रविवार को मावा बनाने के संयंत्र में बाॅयलर फटने की घटना के मामले में सोमवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा इस घटना से पीड़ित एक ग्रामीण की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरु कर दी गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम बड़ौदा सिहानी निवासी विनीत शर्मा के विरुद्ध सोमवार को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। रविवार को विनीत शर्मा के मावा बनाने के संयंत्र का बाॅयलर अचानक फट गया था। इस दुर्घटना में बड़ौदा सिहानी निवासी सदाकत की पुत्री की मौत हो गई थी। सदाकत ने सोमवार को थाना हाफिजपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर विनीत शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर धौलाना के उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को देर शाम जिलाधिकारी अदिति सिंह ने उन्हें जांच अधिकारी नामित करते हुए इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे। इस दुर्घटना में गांव निवासी इमरान का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था और कुल 24 लोग घायल हुए थे। इन घायलों में दस बच्चे थे। जबकि एक बच्ची की देर शाम को उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in