महाप्रबंधक ने आगरा में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट और झांसी में एसटीपी का किया उद्घाटन
महाप्रबंधक ने आगरा में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट और झांसी में एसटीपी का किया उद्घाटन

महाप्रबंधक ने आगरा में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट और झांसी में एसटीपी का किया उद्घाटन

प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शनिवार को कोच अनुरक्षण डिपो आगरा कैंट में स्थापित स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट और झांसी स्टेशन के पास स्थापित प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से किया। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वाशिंग लाइन आगरा कैंट में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाया गया। मशीन में लगा सेंसर इसके चलने का सही समय निर्धारित करता है और यह स्टॉक के प्रकार यानी कोच, लोकोमोटिव आदि का भी पता लगाता है। यह स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट पानी की खपत को काफी कम कर देता है। सफाई प्रक्रिया में प्रति कोच लगभग 1000 लीटर खपत के मुकाबले इस मशीन द्वारा प्रति कोच केवल 300 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। महाप्रबंधक ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए आगरा मंडल की सराहना की और पर्यावरण के अनुकूल और गुणवत्तापूर्ण सफाई सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के एसीडब्ल्यूपी को सभी वाशिंग लाइनों पर स्थापित किए जाने के लिए निर्देशित किया। इस परियोजना के बारे में मण्डल रेल प्रबंधक आगरा एस.के श्रीवास्तव का कहना है कि एसीडब्ल्यूपी 8 किमी प्रतिघंटा तक की स्पीड तक रेक की सफाई करने में सक्षम है और एसीडब्ल्यूपी का उपयोग करते हुए 24 कोच के रेक साफ करने में केवल पांच मिनट लगते हैं। इसके उपरांत झांसी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में स्थापित दो प्लग एंड प्ले टाइप पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का उद्घाटन भी महाप्रबंधक ने किया। एक लाख लीटर की कुल स्थापित क्षमता के साथ, इन इकाइयों का उपयोग अपशिष्ट जल को रीसाइकिल करने के लिए किया जाएगा और उपचारित पानी का उपयोग बागवानी, सफाई आदि में किया जाएगा। मण्डल रेल प्रबंधक झांसी संदीप माथुर ने इस कॉम्पैक्ट ट्रीटमेंट प्लांट के उपयोगिताओं पर प्रकाश डाला और इन संयंत्रों के आसपास की जगह के समग्र विकास के लिए किए गए कार्यों को साझा किया। प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता कुंदन कुमार, प्रमुख मुख्य अभियंता शरद मेहता और अन्य विभागाध्यक्षों ने दोनों मंडलों को बधाई दी और जल संरक्षण के प्रयासों को और तेज करने पर जोर दिया। प्रधान वित्त सलाहकार अजय माथुर ने सीवेज के पानी के रिसाइकल से अर्जित बचत का लेखा-जोखा रखने का सुझाव दिया। महाप्रबंधक ने दोनों आगरा और झांसी मंडल द्वारा इन कार्यों के सफलता पूर्वक सम्पादन के लिए समूह पुरस्कारों की भी घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in