महापंचायत में गुरुवार को किसान तय करेंगे आगे की रणनीति, प्रशासन अलर्ट
महापंचायत में गुरुवार को किसान तय करेंगे आगे की रणनीति, प्रशासन अलर्ट

महापंचायत में गुरुवार को किसान तय करेंगे आगे की रणनीति, प्रशासन अलर्ट

गाजियाबाद, 16 दिसम्बर(हि.स.)। यूपी गेट पर जारी किसानों के आंदोलन में लगातार बढ़ रही किसानों की संख्या को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। यूपी गेट पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) तैनात कर दी गयी है। वहीं किसानों ने आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने को लेकर गुरुवार को यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत बुलाई है, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान शामिल होंगे। जैसे-जैसे किसान आंदोलन में शामिल होने किसान पहुंच रहे हैं, जवानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। मंगलवार को टिकरी और सिंघू बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स लगाये जाने के बाद बुधवार को यूपी गेट पर भी आरएएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। आरएएफ के जवानों की तैनाती के बाद से ही किसानों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि सरकार रैपिड एक्शन फोर्स के साथ सेना भी लगा दे, लेकिन वे यहां से नहीं हटेंगे। बल्कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। दूसरी ओर विजय दिवस के मौके पर यूपी बॉर्डर पर नए कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक भी यूपी बॉर्डर पहुंचे। नए कृषि कानूनों के विरोध में लगभग पिछले 20 दिनों से यूपी गेट पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए सैनिकों की वेटरन एसोसिएशन के लगभग 200 भूतपूर्व सैनिक किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों को उनकी लड़ाई में अपना समर्थन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in