मथुरा : दो प्रवासी और एक डाककर्मी सहित 17 हुए कोरोना संक्रमित
मथुरा : दो प्रवासी और एक डाककर्मी सहित 17 हुए कोरोना संक्रमित

मथुरा : दो प्रवासी और एक डाककर्मी सहित 17 हुए कोरोना संक्रमित

मथुरा, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में 24 घंटे के अंतराल में गुरूवार शाम तक 17 कोरोना संक्रमित केसों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कार्यालय ने की है। इसमें दो प्रवासी व्यक्ति तथा एक डाकघर कर्मी शामिल हैं। वहीं आगरा में रहने वाले कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके मकानों को सील करते हुए उनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है। अब मथुरा में पॉजिटिव केसों की संख्या 844 हो चुकी है, जबकि 577 ठीक होकर घर जा चुके है, वहीं 30 की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी हे तथा जिले में अब एक्टिव केस मात्र 237 रह गए हैं। सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में कल रात से अब तक 17 पॉजिटिव केस आए हैं जिनमें दो के डी मेडीकल कॉलेज में भर्ती 18 वर्षीय युवक, 17 वर्षीय, विडोरा मथुरा से 17 वर्षीय युवक, बिडोरा मथुरा से 17 वर्षीय युवक, बालूगंज आगरा निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, फतेहा फरह से 58 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, गुरु नानक नगर मथुरा से एक परिवार के एक वर्षीय बालक, 52 वर्षीय व्यक्ति, 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्य डाक घर से 58 वर्षीय डाककर्मी, नंदगांव मथुरा से 22 वर्षीय युवक, सोनई राया मथुरा से 13 वर्षीय बालक, छटीकरा मथुरा से 38 वर्षीय महिला, राया मथुरा से 35 वर्षीय महिला, मंडी रामदास मथुरा से 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, तिलक नगर मथुरा 73 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि मथुरा में कुल पॉजिटिव केस अब 844 तथा ठीक हुए मरीज-577, एक्टिव केस-237 है। अब तक जनपद में 30 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश /उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in