मथुरा का चहुंमुखी विकास ही सीएम योगी की मंशा : श्रीकांत शर्मा
मथुरा का चहुंमुखी विकास ही सीएम योगी की मंशा : श्रीकांत शर्मा

मथुरा का चहुंमुखी विकास ही सीएम योगी की मंशा : श्रीकांत शर्मा

- पश्चिम बंगाल की जनता है मोदी के साथ : श्रीकांत शर्मा - मथुरा का चहुंमुखी विकास ही सीएम योगी की मंशा : श्रीकांत शर्मा 31 मार्च तक पूरा करें 54 गांवों के हर घर को नल से जोड़ने का कार्य : पं. श्रीकान्त शर्मा - पहले फेज में 34,920 घरों को नल से जोड़ने का कार्य गर्मियों से पहले पूरा करें - वर्ष 2024 तक मथुरा के हर घर को नल से जोड़ने का लक्ष्य मथुरा, 26 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे यहां उन्होंने वृंदावन के ग्राम बाबूगढ़-सकराया में मोदी सरकार के जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना का शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री ने मथुरा जनपद में 26 करोड़ की लागत से पहले फेज में सभी 54 गांवों के 34,920 घरों को नल से जोड़ने का कार्य गर्मियों से पूर्व 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने शहर में लालागंज में बन रहे पार्क का निरीक्षण करते हुए किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि लोग मोदी जी के फैसले को पसंद कर रहे हैं और मोदी जी के साथ हैं, कुछ पॉलिटिकल पार्टियां किसान संगठनों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं। मेरा आग्रह है किसान संगठनों से केंद्रीय कृषि मंत्री जी, आपसे लगातार संपर्क कर रहे हैं, उनसे बात करें। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार शाम मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने लाला गंज में बन रहे पार्क का निरीक्षण किया और कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विदित रहे कि बाबूगढ़-सकराया में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से गांव के 1026 परिवारों को पानी पहुंचाने का कार्य होना है। इसके साथ ही 54 गांवों में एक साथ चल रहे कार्य से कुल 2 लाख 80 हजार 882 लोग लाभान्वित होंगे। प्रदेश के ऊर्जामंत्री एवं मथुरा वृंदावन के लोकप्रिय विधायक श्रीकांत शर्मा शनिवार दोपहर वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के सभी 19.05 करोड़ ग्रामीण घरों तक वर्ष 2024 तक नल से जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है। इस योजना की शुरुआत से पहले 15 अगस्त 2019 तक सिर्फ 3.23 करोड़ ग्रामीण घर नल से जुड़े थे, जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब तक हुए काम से ही ऐसे घरों की संख्या 6.16 करोड़ हो चुकी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जैसे सौभाग्य योजना के तहत पूरे प्रदेश के 1.25 करोड़ घरों का अंधेरा दूर हुआ है वैसे ही उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक 2 करोड़ 63 लाख ग्रामीण घरों तक नल से पानी पहुंचेगा। बाबूगढ़-सकराया में जनता दर्शन के दौरान ऊर्जा मंत्री ने नगला-बिहारी के शेष रह गये घरों तक भी पानी पहुंचाने की योजना के लिये 31 जनवरी तक का समय दिया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सकराया में 557 लोगों ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत घरों में शौचालय बनवाये हैं। जो शेष रह गये हैं वह भी योजना का लाभ लें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार गाँव और गरीब, मजदूर और किसान का हित चाहने वाली सरकार है। आवास, शौचालय, बिजली, आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज, वन नेशन वन कार्ड के तहत राशन कार्ड के साथ ही अब सबके घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य हो रहा है। मथुरा का चहुंमुखी विकास मुख्यमंत्री की मंशा : श्रीकांत शर्मा शनिवार शाम प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने मथुरा शहर के लालागंज स्थित निर्माणधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि चहुंमुखी विकास हो, हम चाहते हैं कि मथुरा में गलियां ठीक हों, नालियां ठीक हों और उनके लिए पार्क की व्यवस्था हो। जहां हमें खाली जगह मिल रही है, वहां हम पार्क बनाने की व्यवस्था कर रहे हैं। लाला गंज में 90 दिन के अंदर एक पार्क का काम पूर्ण हो जाएगा, जो विकास कार्य हो रहे हैं, उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। इसलिए मैं लगातार निरीक्षण करता रहता हूं। जितना पैसा मथुरा के विकास के लिए सरकार से आ रहा है, उसके एक-एक पैसे का प्रयोग हो, दुरुपयोग न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। किसानों को भ्रमित कर रही है विपक्ष पार्टियां किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। हम उनको नमन करते हैं। मैं भी किसान का बेटा हूं मोदी जी के फैसले से किसान खुशहाल है। लोग मोदी जी के फैसले को पसंद कर रहे हैं और मोदी जी के साथ हैं, कुछ पॉलिटिकल पार्टियां किसान संगठनों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं। मेरा आग्रह है किसान संगठनों से केंद्रीय कृषि मंत्री जी, आपसे लगातार संपर्क कर रहे हैं, उनसे बात करें। पश्चिम बंगाल की जनता को मोदी के साथ है : श्रीकांत शर्मा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर ममता दीदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ममता दीदी भेदभाव करती हैं, केंद्र की जो गरीब कल्याण की योजनाएं हैं, उन योजनाओं को वे गरीबों तक पहुंचने नहीं देती हैं। दीदी फ्रस्ट्रेशन में हैं। वामपंथियों ने जैसे पश्चिम बंगाल के साथ धोखा किया, उससे बड़ा धोखा दीदी पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ कर रही हैं। वहां की जनता मोदी जी के पक्ष में अपना मन बना चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in