मणिमंजरी खुदकुशी केस : भाई ने कहा, सीबीआई जांच से सच आएगा सामने
मणिमंजरी खुदकुशी केस : भाई ने कहा, सीबीआई जांच से सच आएगा सामने

मणिमंजरी खुदकुशी केस : भाई ने कहा, सीबीआई जांच से सच आएगा सामने

बलिया, 15 जुलाई (हि. स.)। ईओ मणिमंजरी आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच सीबीआई से कराने की मांग परिवार वालों ने भी की है। बुधवार को ईओ के भाई ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि मनियर नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी राय छह जुलाई की रात को अपने किराए के घर में मृत मिली थीं। उन्होंने मौके पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। चर्चा है कि जिसमें गलत काम का दबाव बनाए जाने की बात कही गई है। इसी के साथ ईओ के खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया था। खुद ईओ के भाई विजयानन्द राय ने मनियर नगर पंचायत के चेयरमैन भीम गुप्ता, एक लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सिर्फ एक ड्राइवर को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आयी है। ऐसे में ईओ के भाई विजयानन्द ने मामले की पुलिसिया जांच को सवालों के घेरे में ला दिया है। उन्होंने बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी एसपी शाही से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक पत्र सौंपा। पत्र में विजयानन्द ने आरोप लगाया है कि 2016 में उनकी बहन ने पीसीएस की परीक्षा दी थी। 10 अक्टूबर 2018 को मणिमंजरी ने नगर पंचायत के ईओ का कार्यभार संभाला था। तभी से मनियर नगर पंचायत के चेयरमैन असंवैधानिक कार्य कराने का प्रयास करने लगे। जिस पर उनकी बहन ने नियमों के अंतर्गत ही कार्य किए जाने का हवाला देकर जब चेयरमैन के प्रलोभन को नकार दिया, तभी से वे नाराज रहने लगे। आरोप लगाया कि इसके बाद एक षडयंत्र के तहत पूर्व में मनियर नगर पंचायत के ईओ, लिपिक व कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा फर्जी कार्य के लिए प्रलोभन दिया गया। जिससे इनकार करने पर जानमाल की धमकी भी दी गई। विजयानंद ने कहा कि इसकी बहन के मामले में विवेचक द्वारा आरोपी बनाए गए लोगों को राजनैतिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। अभियुक्त प्रभावशाली और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। इसलिए बहन के फर्जी हस्ताक्षर से जो पत्र शासन और विभाग को भेजा गया है, उसे कब्जे में लेकर सीबीआई जांच से ही सच सामने आना सम्भव है। इसलिए मामले की सीबीआई जांच कराई जाय। इस मौके पर पूर्व मंत्री नारद राय, वीरेंद्र राय, अजीत मिश्र आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in