भारतीय संविधान की अवहेलना कर साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार : माले
भारतीय संविधान की अवहेलना कर साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार : माले

भारतीय संविधान की अवहेलना कर साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही योगी सरकार : माले

लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर प्रदेश राज्य सचिव मण्डल हीरालाल यादव ने मंगलवार को एक बयान जारी कर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि सरकार भारतीय संविधान की अवहेलना कर साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही है। गोहत्या निरोधक कानून का दुरूपयोग कर गोहत्या के आरोप में निर्दोष मुस्लिमों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ साम्प्रदायिक विद्वेष एवं हिंसा फैलायी जा रही है। शामली के रहमुद्दीन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रहमुद्दीन को निर्दोष बताते हुए गोहत्या निरोधक कानून के दुरूपयोग की बात कही है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनको उत्पीड़ित करना, उन पर एनएसए लगाकर जेलों में बंद करना और उन्हें नफरत और हिंसा का शिकार बनाना भाजपा की योगी सरकार की सुनियोजित साजिश है। यह संविधान का खुला उल्लंघन है। संविधान विरोधी इस सरकार को सत्ता से बाहर किया जाना बेहद जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in