भाजपा विधायक के हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोदीनगर थाने का घेराव
भाजपा विधायक के हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोदीनगर थाने का घेराव

भाजपा विधायक के हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोदीनगर थाने का घेराव

गाजियाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। मोदीनगर की भारतीय जनता पार्टी की विधायक मंजू शिवाच के हत्यारोपी पति डा. देवेंद्र शिवाच की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को मोदीनगर थाने घेराव किया। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद वे शांत हुए। शुक्रवार को मोदीनगर थाने पर अचानक सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई। अक्षय हत्याकाण्ड के आरोपी डा. देवेंद्र शिवाच की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। । भीड़ ने पहले थाने का घेराव किया उसके बाद सड़क को भी जाम कर दिया। अक्षय के परिवार का कहना है पुलिस ने दो तीन बार समय लिया मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया न विधायक पति डाक्टर देवेन्द्र शीवाच के खिलाफ कोई कार्यवाही की न जब आरोपी रूबी को गिरफ्तार किया तब उससे मिलवाने को पुलिस ने फोन कर बुलाया मगर इनके पहुंचने से पहले ही रूबी थाने से गायब कर दिया। आपको बता दें कि पिछले दिनों मोदीनगर थाना क्षेत्र में अक्षय कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें स्थानीय विधायक डा. मंजू शिवाच के पति डा.देवेंद्र शिवाच समेत कई लोगों को नामजद कराया गया था। पुलिस ने कल ही इस मामले में एक महिला को भी गिरफतार किया था जिस पर अक्षय की हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप पुलिस ने लगाया था। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in