बड़े बिजली बकाएदारों पर शिकंजा कसेगी पीवीवीएनएल
बड़े बिजली बकाएदारों पर शिकंजा कसेगी पीवीवीएनएल

बड़े बिजली बकाएदारों पर शिकंजा कसेगी पीवीवीएनएल

मेरठ, 26 जुलाई (हि.स.)। बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने वालों पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने शिकंजा कस दिया है। 31 जुलाई तक बिल जमा नहीं करने वाले बड़े बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया जाएगा। कोरोना आपदा में बिजली बिल जमा नहीं कर पाने वाले बड़े बकाएदारों और किसानों के लिए आसान किस्त जमा योजना शुरू की गई थी। इसमें पंजीकरण कराने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को बाद में आसान किश्तों में बिल जमा करने की छूट दी गई। इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पंजीकरण तो करा लिए, लेकिन अभी तक बिजली बिल की किस्त अदा नहीं की है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए पावर अधिकारियों ने बिल जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की है। इसके बाद उन्हें आसान जमा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीवीवीएनएल के मेरठ क्षेत्र के मुख्य अभियंता एसबी यादव ने बताया कि आसान किस्त योजना के तहत जिन उपभोक्ताओं ने दो महीने में अपनी किस्त जमा नहीं की है, उन्हें 31 जुलाई तक किस्त जमा करनी होगी। इसके बाद बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा और उनका नाम बकाएदारों की सूची में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के हित में पावर कार्पोरेशन कई कार्य कर रहा है। उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक समय बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in