ब्राह्मण महासभा युवा मंच ने मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक, स्वच्छता का संदेश
ब्राह्मण महासभा युवा मंच ने मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक, स्वच्छता का संदेश

ब्राह्मण महासभा युवा मंच ने मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक, स्वच्छता का संदेश

वाराणसी, 25 नवम्बर (हि.स.)। हरि प्रबोधिनी एकादशी पर बुधवार को केंद्रीय ब्राह्मण महासभा युवा मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दशाश्वमेधघाट पर मां गंगा का विधिवत पूजन अर्चना कर दुग्ध से अभिषेक किया। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित दिनेश कुमार तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच पंडित राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में घाट पर जुटे विप्र समाज के लोगों ने मां गंगा के स्वच्छता और निर्मलता के लिए लोगों से गंदगी न फेंकने की अपील भी की। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि मोक्षदायिनी को पवित्र रखना प्रदूषण मुक्त रखना हम सब का कर्तव्य हैं। मां गंगा भारत के करोड़ों लोगों की जीवन रेखा है। इन्हीं के तट पर ऋषि-मुनियों ने तपस्या कर परम सिद्धि लाभ प्राप्त किया था। आज की युवा पीढ़ी को मां गंगा के प्राचीन महत्व को समझाने के लिए दुग्ध अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके जरिये युवा पीढ़ी को एक अच्छा संदेश दिया गया है। राजेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गंगोत्री से बलिया तक मां गंगा को पवित्र रखने के लिए युवा मंच पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाएगा। गंगा घाट के किनारे रहने वाले तथा गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों को गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी प्रवाहित न करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in