बेगमपुरा ट्रेन सुल्तानपुर रूट पर ही चलेगी : मेनका गांधी
बेगमपुरा ट्रेन सुल्तानपुर रूट पर ही चलेगी : मेनका गांधी

बेगमपुरा ट्रेन सुल्तानपुर रूट पर ही चलेगी : मेनका गांधी

सुलतानपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दिल्ली में रहकर भी फोन के जरिये दो से तीन सौ समस्याएं सुनती हूं। अब प्रत्येक महीने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आऊंगी। रविवार को दो दिवसीय दौरे पर शाम को शहर स्थित अपने अस्थाई निवास शास्त्रीनगर पहुंची मेनका गांधी ने लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सुलतानपुर मेरा घर और परिवार है। कोविड-19 महामारी के कारण यहा तो नहीं आ सकी, लेकिन दिल्ली में रहकर प्रतिदिन सुलतानपुर के 200-300 टेलीफोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान करती रही। उन्होंने बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के रिस्टोर के बारे में बताया कि 5 अगस्त को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी एवं ईडी कोचिंग रेलवे बोर्ड एमएस भाटिया से फोन पर बात की। उनसे कहा कि बेगमपुरा का क्या मामला है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाया सुलतानपुर होकर ही जायेगी। तब बोर्ड ने 6 अगस्त को रिस्टोर का प्रस्ताव तैयार किया और 7 अगस्त को रिस्टोर का पत्र जारी किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in