बेगमपुरा के रूट न बदलने की मांग, रेलवे के चेयरमैन से मिले विधायक
बेगमपुरा के रूट न बदलने की मांग, रेलवे के चेयरमैन से मिले विधायक

बेगमपुरा के रूट न बदलने की मांग, रेलवे के चेयरमैन से मिले विधायक

सुल्तानपुर, 06 अगस्त ( हि. स.)। जिले से होकर वाराणसी से जम्मू तक चलने वाली बेगमपुरा सुपरफास्ट का रूट न बदलने व जिले के लंभुआ स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने चेयरमैन रेलवे से भेंट की। भाजपा के लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि लोगों ने उनसे बेगमपुरा के मार्ग परिवर्तन को रुकवाये जाने की मांग की। जनता की मांग को ध्यान में रखते ही आज दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मिलकर बेगमपुरा के प्रस्तावित मार्ग परिवर्तन को स्थगित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि विचार करने का आश्वासन दिया है। श्री द्विवेदी ने रेलवे अधिकारियों को दिये पत्र में बताया है कि वाराणसी से जम्मूतवी वाया सुलतानपुर को चलने वाली 12237/38 बेगमपुरा किन्ही व्यवहारिक व तकनीकी कारणों से मार्ग परिवर्तन कर वाया रायवरेली चलाये जाने की योजना है। रूट न बदलने की मांग को लेकर वे ज्ञापन देने गये थे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि बेगमपुरा का मार्ग परिवर्तन नही होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ दयाशंकर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in