बीएसए ने मेहंदीगंज प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन
बीएसए ने मेहंदीगंज प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन

बीएसए ने मेहंदीगंज प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन

-सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विद्यालय के बच्चे भी बनेंगे स्मार्ट वाराणसी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के ग्रामीण अंचल के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी अब कंप्यूटर सीख स्मार्ट बन सकेंगे। निजी अंग्रेजी विद्यालय के बच्चों की भांति ग्रामीण बच्चे भी कंप्यूटर के माध्यम से अपनी पढ़ाई करेंगे। इसके लिए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट व मनरेगा मजदूर यूनियन ने बड़ी पहल की है। दोनों संस्थाओं की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे कंप्यूटर कार्यक्रम के तहत शनिवार को मेंहदीगंज प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने फीता काटकर किया । इस मौके पर उन्होंने दोनों संस्थाओं की सराहना की। आशा ट्रस्ट ने मेहदीगंज उच्च प्राथमिक में 4 व प्राथमिक में 6 कंप्यूटर लैब के लिए दिया है। मनरेगा मजदूर यूनियन मजदूरों के बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा देने के उद्देश्य से कंप्यूटर लैब खोल रही है। ताकि उन बच्चों को भी वो शिक्षा मिल सके जिसके लिए मजबूरी में गरीबों के बच्चों को मुश्किल परिस्थिति होने के बावजूद निजी विद्यालयों में दाखिला कराना होता है। यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि हम लोगों ने अभी 6 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा का कार्य शुरू किया है। जिसको आने वाले दिनों में बढ़ाएंगे। ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडेय ने बताया कि संस्था ने सबसे पहले कर्नाटक के सरकारी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा का काम शुरू किया था। जिसे बाद में तमिलनाडु में शुरू किया गया। वाराणसी में पिछले दो साल से यह प्रयास जारी है। आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों में इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल कंप्यूटर शिक्षा ही नही आने वाले समय मे हम लोग गणित और अंग्रेजी की शिक्षा भी कंप्यूटर के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का जमाना डिजिटल का हो गया है। इसलिए बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी स्कन्द गुप्ता, राधा मोहन सिंह, योगिराज पटेल, श्यामनारायण सिंह, विश्वास कुमार पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, विवेक सिंह, बजरंगी भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in