बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रही राजधानी टूरिस्ट बस पकड़ी, सीज
बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रही राजधानी टूरिस्ट बस पकड़ी, सीज

बिना परमिट के सड़क पर दौड़ रही राजधानी टूरिस्ट बस पकड़ी, सीज

- सवा लाख रुपया टैक्स व जुर्माना की धनराशि भी बकाया - नियमों को ताक में रख शहर से संचालित हो रही दस से अधिक टूरिस्ट बसें हमीरपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हमीरपुर शहर से गुजरात, दिल्ली, राजस्थान के लिए रोजाना दस से अधिक टूरिस्ट बसें चल रही हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने राजधानी टूरिस्ट बस को चेक किया। जिसके कागजात न मिलने पर बस को सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया है। एआरटीओ ने गुरुवार को बताया कि बस का सवा लाख रुपये टैक्स व जुर्माने की राशि भी का बकाया है। साथ ही परमिट भी नहीं था। इस पर 12 हजार रुपये का जुर्माना कर बस को सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन शहर में छह से अधिक टूरिस्ट ट्रैवेल्स संचालित हैं। इनसे प्रतिदिन राजस्थान, दिल्ली व गुजरात के लिए दस से अधिक बसें संचालित होती है। महिला डिग्री कॉलेज से लोनिवि गेट के सामने तक सड़क किनारे बसों को खड़ी कर सवारियां भरते हैं। जिससे जाम की स्थित उत्पन्न होती है। एआरटीओ प्रवर्तन भगवान प्रसाद वाहनों की चेकिंग को निकले। तभी उन्होंने जीजीआईसी गेट के पास से राजधानी टूरिस्ट बस रोकी। बस में परमिट व अन्य कमियां मिलने पर बस को सीज कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in