बिजली के तारों से निकली चिंगारी से घर पर लगी आग, बच्चे की मौत
बिजली के तारों से निकली चिंगारी से घर पर लगी आग, बच्चे की मौत

बिजली के तारों से निकली चिंगारी से घर पर लगी आग, बच्चे की मौत

— गृहस्थी भी जलकर हुई खाक, राजस्व अधिकारियों ने मुआवजे के लिए की जांच बिल्हौर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। शिवराजपुर ब्लॉक क्षेत्र के दुबियाना गांव में छप्पर नुमा घर रहे रहे परिवार पर देर रात विपत्ति आ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर मे लगे बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया। घर के अंदर सो रहा अबोध बालक बुरी तरह जल गया। परिजनों,सहित ग्रामीण आनन फानन बच्चे को सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। दुबियाना गांव निवासी सुनील ने गुरुवार को बताया कि देर रात अचानक बिजली आने से घर में लगे तारों से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने लपेटे में ले लिया। घर के अंदर उनका 5 वर्ष का बेटा अंश सो रहा था जिससे वह बुरी तरह जल गया। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके चलते गृहस्थी पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं डॉक्टरों के अनुसार बच्चा साठ प्रतिशत जल चुका है। इसके चलते उसकी हालत गंभीर थी इस कारण उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में देर रात ही इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गयी। वहीं माता सोनी का कहना है की खाना खाने के बाद बच्चा घर के अंदर सोया था तभी यह घटना घट गई। घर में लगी आग और बच्चे की मौत पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआवजा दिलाने के लिए जांच की। अधिकारियों को कहना है जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुंचायी जाएगी और जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in