बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभांरभ, जिले में एक लाख शिशुओं को दी जाएगी न्यूमोककल वैक्सीन
बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभांरभ, जिले में एक लाख शिशुओं को दी जाएगी न्यूमोककल वैक्सीन

बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभांरभ, जिले में एक लाख शिशुओं को दी जाएगी न्यूमोककल वैक्सीन

गाजियाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। इंद्रगढ़ी पीएचसी परिसर में एक सांकेतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने सोमवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह, राष्ट्रीय मि मुक्ति दिवस (एनडीडी) और पीसीवी वैक्सीन का शुभारंभ किया। सीएमओ और डीआईओ डा. विश्राम सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को अपने कर कमलों से विटामिन ए की खुराक पिलाई और इससे होने वाले लाभ के बारे में बच्चों के अभिभावकों को जानकारी भी दी। सीएमओ ने बताया बच्चों की आंखों की रोशनी बेहतर रहे और उनका समुचित शारीरिक विकास हो, इसके लिए विटामिन ए बड़ा जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को हरी सब्जियां खिलाएं। सीएमओ ने बताया निमोनिया से प्रतिरक्षित करने के लिए आई नई वैक्सीन न्यूमोकॉकल (पीसीवी) बड़ी लाभदायक साबित होगी और इससे निमोनिया से होने वाली मौतों पर अंकुश लगेगा। इस वैक्सीन को जनपद में पहली बार नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। निजी क्षेत्रा में करीब तीन हजार रूपए का यह वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग की ओर निशुल्क लगाया जाएगा। इसके लिए हर बुधवार और शनिवार को होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण दिवस और शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस के अलावा जरूरत अलग से भी सत्रा आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह ने बताया यह वैक्सीन डेढ़ माह और साढ़े तीन माह की आयु पूरी करने पर दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरी खुराक (बूस्टर) नौ माह की आयु पर दी जाएगी। उन्होंने बताया 10 अगस्त से 9 सितंबर तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in