बाराबंकी: किसानों संग हो रहे भेदभाव रवैये से आहत किसान नेता ने लगाई आग
बाराबंकी: किसानों संग हो रहे भेदभाव रवैये से आहत किसान नेता ने लगाई आग

बाराबंकी: किसानों संग हो रहे भेदभाव रवैये से आहत किसान नेता ने लगाई आग

बाराबंकी, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में सोमवार को एक किसान नेता ने खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। जबकि दूसरे नेता को आग लगाने के दौरान ही पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान किसान नेताओं ने जिला प्रशासन पर किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाये जाने का गम्भीर आरोप लगाया। नए कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलनरत है। वहीं, बाराबंकी जनपद में जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ भेदभाव रवैया अपनाये जाने को लेकर किसान नेता आशु चौधरी के नेतृत्व में नवीन मंडी में सड़क पर उतरे। इस बीच किसान नेता आशू चौधरी ने अपने ऊपर केरोसीन डालकर आग लगाने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंचे प्रशासन उन्हें समझाने में जुटा हुआ था। इसी बीच किसान नेता रोहित द्विवेदी ने अपने ऊपर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। आग लगाता देख प्रशासन किसान रोहित को बचाने के लिए दौड़े। आग लगने से वह काफी झुलस गये । आग बुझने के बाद रोहित द्विवेदी ने कहा वह किसानों के साथ हो रही मनमानी से आहत है और वह रहे या न रहे किसानों की लड़ाई जारी रहेगी । जिलाधिकारी सन्दीप गुप्ता किसानों को मनाने पहुंचे। किसानों ने मान-मनौव्वल के बीच यह आरोप लगाया कि जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के साथ मनमानी कर रहे हैं । किसानों की ट्रॉलियों की जब एक बार नम्बरिंग हो गयी और फिर जब किसानों का नम्बर आया तो दोबारा नम्बरिंग का आदेश क्यों किया जा रहा है। प्रशासन के इसी रवैय्ये से किसान आहत है । हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in