बाराबंकी : अन्तरजनपदीय गिरोह के चार चोर गिरफ्तार
बाराबंकी : अन्तरजनपदीय गिरोह के चार चोर गिरफ्तार

बाराबंकी : अन्तरजनपदीय गिरोह के चार चोर गिरफ्तार

बाराबंकी, 24 दिसम्बर (हि.स.)। स्वॉट टीम ने शुक्रवार को अन्तरजनपदीय गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस को छह लाख रुपये की कीमत के जेवरात और एक लाख सात हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आईजी अयोध्या ने राजफाश करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस बल मुस्तैद है। पुलिस ने रामनगर के धमेड़ी का सनी उर्फ सुनील उर्फ सोनू रस्तोगी, अयोध्या के पटरंगा के पूरे तरबेज के मो. सलमान, लखनऊ के नाका दसवीं गली का आदित्य पुरोहित और सरोजनीनगर के बिजनौर मुहल्ले का सकील को गिरफ्तार किया। सनी के खिलाफ लखनऊ में दस और सलमान पर दो आदित्य पर एक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वह ऑर्टीफिशियल ज्वैलरी बचेने के बहाने घरों की रेकी करते है। यह लोग उन मकानों को चिन्हित करते और मौका पाकर बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। इनके द्वारा लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in