बांदा के सिमौनी धाम आश्रम की भूमि पर बनेगा राष्ट्रीय स्तर का संक्रामक रोग प्रयोगशाला
बांदा के सिमौनी धाम आश्रम की भूमि पर बनेगा राष्ट्रीय स्तर का संक्रामक रोग प्रयोगशाला

बांदा के सिमौनी धाम आश्रम की भूमि पर बनेगा राष्ट्रीय स्तर का संक्रामक रोग प्रयोगशाला

बांदा, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के बबेरू तहसील अंतर्गत धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुके सिमौनी धाम में राष्ट्रीय स्तर की संक्रामक रोग प्रयोगशाला व रिसर्च अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी। यह देश में दूसरे नंबर का संस्थान होगा। इस आशय की जानकारी स्वामी अवधूत महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा एक दिन पूर्व कर दी गई है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सिमौनीधाम आश्रम की उस जमीन का निरीक्षण किया, जो आश्रम के पास टोला गांव के पास है। लगभग 100 बीघे की जमीन पर प्रयोगशाला व रिसर्च अनुसंधान केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि यहां बीएस-फोर प्रयोगशाला, रिसर्च अनुसंधान व केंद्रीय संक्रामक रोग संस्थान खोले जाने की योजना है। यह देश के दूसरे नंबर की प्रयोगशाला/संस्थान होगा। पहला संस्थान पुणे (महाराष्ट्र) में है। इससे न सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि प्रदेश को लाभ मिलेगा। संक्रामक रोगों पर रिसर्च हो सकेंगे। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। सिमौनी धाम में मंत्री के साथ डीएम आनंद कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, एसडीएम, कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्र आदि मौजूद रहें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस क्षेत्र में संक्रामक रोग प्रयोगशाला व अनुसंधान केंद्र की स्थापना की घोषणा से जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है लोगों को मानना है कि इस केंद्र की स्थापना से क्षेत्र का विकास भी होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा, साथ ही सिमौनी धाम की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in