बहनोई तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले साले साहब ही बनेंगे मुख्यमंत्री
बहनोई तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले साले साहब ही बनेंगे मुख्यमंत्री

बहनोई तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई, बोले साले साहब ही बनेंगे मुख्यमंत्री

इटावा, 09 नवम्बर (हि.स.)। मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने अपने साले तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हर हाल में इस बार तेजस्वी यादव बिहार के युवा मुख्यमंत्री बनेंगे। सैफई स्थित अपने आवास पर बातचीत में तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ऐसी उम्मीद है कि वो इस देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी करेंगे। मंगलवार को नतीजे आयेंगे। पूरे देश की निगाह बिहार पर रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में बिहार के लोगों ने और खास तौर पर युवाओं ने जाति धर्म से ऊपर उठकर, राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यमंत्री पद के तेजस्वी जी के लिये चुनाव प्रचार किया। उनकी रैलियों में हजारों की संख्या में लोग टूटे उमड़े। हर तरफ बस एक ही नाम तेजस्वी था। जिस तरह से लोगोंं के बयान आ रहे है, उससे पूरे देश में एक संदेश जा रहा है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनना तय है। उनका दावा है कि तेजस्वी की सौ प्रतिशत संभावनाएं मुख्यमंत्री बनने की हैं ओर बिहार बदलाव चाहता था। हर बार जुमला देकर बना लेते थे सरकार उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल से एनडीए का शासन था। सिवाय कोरे वादों, झूठे दावों के कोई भी असली काम जमीन तक नहीं पहुंचा है। जो वादा 2005 में एनडीए के लोगों ने किया था, वही वादा एनडीए के लोग 2020 में भी करते हुए नजर आये हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल से जिस तरीके का शासन चला है, उससे लोगों में व्यापक नाराजगी दिखाई दे रही थी। हर बार एक नया जुमला दे कर सरकार बना लेते थे। लेकिन, इस बार बिहार बदलाव चाहता है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in