बलरामपुर : देवी प्रतिमा विसर्जन में नियमों के उल्लंघन पर 80 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलरामपुर : देवी प्रतिमा विसर्जन में नियमों के उल्लंघन पर 80 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बलरामपुर : देवी प्रतिमा विसर्जन में नियमों के उल्लंघन पर 80 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलरामपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रि पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर दो थाना क्षेत्रों से 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा नेे बताया जिले में जनसामान्य के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से देवी प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न स्थलों पर हुआ। किंतु थाना पचपेड़वा तथा उतरौला में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान कोरोना सम्बन्धी दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया। भीड़भाड़ एकत्र करके सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया। बिना मास्क के भीड़भाड़ एकत्र की गई। ऐसे में 80 लोगो के खिलाफ दोनों थानों में आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इन लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना बचाव को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए थे। जिले में रविवार, सोमवार तथा मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in