फतेहपुर: जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल की तैनाती किये जाने को लेकर गुलाबी गैंग ने उठाई आवाज
फतेहपुर: जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल की तैनाती किये जाने को लेकर गुलाबी गैंग ने उठाई आवाज

फतेहपुर: जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल की तैनाती किये जाने को लेकर गुलाबी गैंग ने उठाई आवाज

-दिया अल्टीमेटम पंद्रह दिन के अंदर रेडियोलाजीस्ट की जाय तैनाती, अन्यथा होगा आन्दोलन फतेहपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जिले सोमवार को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के नेतृत्व में संगठन की महिला सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुँची। जिले में ठप्प पड़ी मेडिकोलीगल सुविधा को फिर से प्रारम्भ किये जाने की मांग को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने आवाज बुलंद की। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सदस्यों ने अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में आज महिला उत्पीड़न के खिलाफ भी जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान मेडिकोलीगल एवं महिला उत्पीड़न की समस्या के निस्तारण के लिए दो सूत्रीय ज्ञापन सदर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा राज्यपाल को प्रेषित किया गया। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि पूर्व में तैनात रेडियोलाजिस्ट डॉक्टर मनुगोपाल को भ्रष्टाचार के कारण निलंबित करके सदर अस्पताल से हटाकर मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया था। लगभग 28 माह बाद से अब तक रेडियोलाजिस्ट की तैनाती न होने के कारण मेडिकोलीगल के लिए घायल मरीजों को दूसरे जनपद कौशांबी अपने निजी खर्चे से जाना पड़ता है और शासन, प्रशासन आँख मूंदे हुए है। जनता के हित में अब यह बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारा सांकेतिक प्रदर्शन है। हमें आशा है जनपद में मेडिकोलीगल की समस्या का निवारण अतिशीघ्र किया जायेगा एवं महिला उत्पीड़न के विरुद्ध भी ठोस कदम उठाये जायेंगे। पंद्रह दिन के अंदर यदि रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं की जाती है तो हम वृहद आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। हम व हमारा संगठन समाजहित में संघर्ष के लिए सदैव तत्पर है। महिलाओं के उत्पीड़न पर उन्होंने कहा कि महिला के साथ उत्पीड़न, रेप, हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं इसके विरुद्ध ठोस कदम तत्काल उठाये जाये जिससे हाथरस जैसे घटनाओं की पुनरावृति न हो। हाथरस के पीड़ित परिवार को न्याय मिले हमारी ये मांगे हैं। इस दौरान सरला सिंह, रानी, राजरानी, प्रीती, सुनीता, तारा, सोमवती, शहरन, रेखा, ऊषा, संतोषी, लक्ष्मी आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in