प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

लखनऊ, 18 दिसम्बर (हि.स.)। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मटियारी क्षेत्र में टीनशेड के नीचे अवैध रुप से चल रहे प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। एफएसओ गोमतीनगर मदन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मटियारी क्षेत्र में रहने वाला अब्दुल कलाम का कचंनपुर में टीनशेड के नीचे एक अवैध प्लास्टिक के गोदाम बना रखा था। आज दोपहर करीब उसमें अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया। एफएसओ ने बताया अग्निकांड से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया है। आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in