प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवागंतुक बीएसए से भेंट कर किया स्वागत
प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवागंतुक बीएसए से भेंट कर किया स्वागत

प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवागंतुक बीएसए से भेंट कर किया स्वागत

औरैया, 28 सितंबर (हि. स.)। सोमवार को प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती चंदना राम इकबाल यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिवेश को रचनात्मक बनाने और सरकारी योजनाओं को लागू करवाने में सहयोग की अपील की। जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव ने पंचायत चुनाव में अध्यपको की बी एल ओ की ड्यूटी उनके स्कूल से 20 से 30 किलोमीटर दूर लगाई गई है, जो व्यवहारिक नहीं है। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी किसी भी कीमत पर बीएलओ में ना लगाई जाए। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर दोनों समस्या को हल करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, प्रितिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव, जिला मंत्री अरविंद राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार, राजू उपाध्याय, संजय सेंगर ब्लॉक अध्यक्ष विधूना, वीरपाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष एरवाकटरा, राधा-कृष्ण ब्लॉक मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर कमलेश चतुर्वेदी, ब्लॉक मंत्री बुद्धि पाल, राजाभाई, अमित पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहार महेश शर्मा, मंत्री दीपक दुबे, अध्यक्ष अजीतमल विक्रम दत्त, मंत्री ओम नारायण पाल ब्लॉक सहसंयोजक औरैया आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in