प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर प्रसव पूर्व हुई जांच
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर प्रसव पूर्व हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर प्रसव पूर्व हुई जांच

उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को किया गया चिन्हित वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर बुधवार को जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व निःशुल्क जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.बी सिंह ने बताया कि जांच के बाद उच्च जोखिम गर्भावस्था, एचआरपी वाली महिलाओं को चिन्हित किया गया और उच्च स्तरीय इकाई पर महिलाओं को निःशुल्क दवा आवश्यक चिकित्सीय व पोषण परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर एक अलग स्टॉल लगाकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत खुशहाल परिवार के उद्देश्य से जरूरी परामर्श देने की शुरुआत भी की गयी। जिसमें महिलाओं को स्थायी और अस्थायी साधनों को लेकर जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इसी के मद्देनजर प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। शिविर में महिला एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रुचि पाठक, डॉ. स्मिता टंडन, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. मधु महेश्वरी, डॉ. अंजू ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in